Dar Pe Tere Aaye He Ham Christian hindi song Lyrics
दर पे तेरे आये है हम ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स
दर पे तेरे आये हे हम झुकाये ,
ये शरको तेरे सामने ,
सब कुछ भुलाये हम हाथो को जोड़े
हुए आये पास तेरे
x2
आजा रे ... आजा रे ओ येशु मेरे ,
आजा रे ... आजा रे इंतजार है तेरा रे
हम खुले दिल से तुझे ही पुकारे ,
जहाँ भी है तू आजा रे
हाथो में तेरे हमे तू संभाल
अब तू यहीं आजा रे
आजा रे ... आजा रे ओ येशु मेरे ,
आजा रे ... आजा रे इंतजार है तेरा रे
हर नाम से ऊंचा है
तेरा नाम जो मीठा है ,
तेरा नाम जो सच्चा है
तेरा नाम जो प्यारा है
तेरा नाम जो अच्छा है
तेरा नाम जो यहाँ है
तेरा नाम
तेरा नाम येशु नाम -x2
Dar Pe Tere Aaye He Ham zukaye ye sharko jesus hindi song |