Abba Khuda Tu He Mera Christian Hindi song Lyrics , अब्बा खुदा तू है मेरा ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स

Abba Khuda Tu He Mera Christian Hindi song Lyrics

अब्बा खुदा तू है मेरा ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स 


तू वो खुदा नहीं , मुझको दर्द देकर 
खुश हो जाये। 
तू वो पिता नहीं , मुझको आंसू देकर ,
चैन से सो जाये। 
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2 

की में खुश हूं तो , तू खुश होता है ,
मैं भी रोउं तो तू भी रोता है। 
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2

चौट मुझको लगे , दर्द तुझको होता है 
मेरे आंसू के पहले , तेरा आंसू बहता है  -x2
हाथो को थामकर , मुझको चलता है 
अपनी बाहों में , मुझको उठाता है 
अपनी बाहों में , हरदम उठाता है 

अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2 

आवाज दूं , तू दोड़ा आता है 
सांस लेने के पहले , तू हाजिर होता है  -x2
ढाल बनकर मेरी , रक्षा तू करता है 
अपनी निगाहों में हरदम तू रखता है 
अपनी पनाह में हरदम तू रखता है 

अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2 



Abba Khuda Tu He Mera  jesus Hindi song
Abba Khuda Tu He Mera  jesus Hindi song





Abba Khuda Tu He Mera Christian Hindi song Lyrics