Tere Jaisa Koi Nahi ,Tere Jaisa Koi Nahi Christian song Lyrics Hindi
तेरे जैसा कोई नहीं सॉन्ग लिरिक्स हिंदी
तेरे जैसा कोई नहीं -x2
तू है अद्भुत परमेश्वर
तेरे जैसा कोई नहीं।
तेरे प्यार सा कुछ भी नहीं -x2
मेरे लिए तेरी जान ,
तेरे प्यार सा कुछ भी नहीं।
पाप में डूबा हुआ था ,
तेरे हाथ ने मुझे निकाला।
अंधकार में भटक रहा था ,
तूने नाम से मुझे पुकारा।
मेरा हाथ पकड़कर अब तक
मुझे चलाया है
तेरे जैसा कोई नहीं
x2
तेरे बिन न होता सवेरा ,
अंधेरे में तू ही सहारा।
जब दिखेना कोई किनारा
लेकिन जब भी मैने यीशु पुकारा
हर तूफान आंधी को तूने ठहराया है
तेरे जैसा कोई नहीं
x2
![]() |
Tere Jaisa Koi Nahi ,Tere Jaisa Koi Nahi jesus song Lyrics Hindi |